पेरिस ओलंपिक में प्रदर्शन के लिए नीरज चोपड़ा ने करीब आठ माह तुर्की में रहकर कड़ा अभ्यास किया है। पिता सतीश कुमार चोपड़ा को भी भरोसा है कि बेटा देशवासियों की उम्मीदों पर अवश्य खरा उतरेगा। वहीं, नीरज के प्रदर्शन से उत्साहित खंडरा वासियों संग देश को भी अब जेवलिन थ्रो के फाइनल राउंड मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।

टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खंडरा के लाल नीरज चोपड़ा वीरवार रात को दूसरी बार पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक के लिए मैदान में उतरेंगे। उनका मैच भारतीय समय अनुसार रात 11:50 बजे होगा। इससे पहले क्वालीफाइंग राउंड में 89.34 मीटर भाला फेंकने के बाद परिजनों और क्षेत्रवासियों को ही नहीं बल्कि देशवासियों को भरोसा है कि वो स्वर्ण पदक जीतकर एकबार फिर इतिहास रचेंगे। ऐसे में नीरज के गांव खंडरा में फाइनल मुकाबले को लेकर खासा उत्साह है। लाइव मैच देखने के लिए पैतृक गांव खंडरा समेत शहर के स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाने की तैयारी है, जहां सामूहिक रूप से लोग मैच देख सकेंगे।

पेरिस ओलंपिक में प्रदर्शन के लिए नीरज चोपड़ा ने करीब आठ माह तुर्की में रहकर कड़ा अभ्यास किया है। इस दौरान दो दिन के लिए एक चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए वे स्वदेश आए थे और फिर वापस तुर्की चले गए थे। इसके बाद 31 जुलाई को पेरिस ओलंपिक में भाग लेने के लिए पहुंचे, जहां बीते रोज क्वालीफाइंग राउंड में 89.34 मीटर भाला फेंककर उन्होंने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। नीरज के प्रदर्शन से उत्साहित खंडरा वासियों संग देश को भी अब जेवलिन थ्रो के फाइनल राउंड मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।

पिता सतीश कुमार चोपड़ा को भी भरोसा है कि बेटा देशवासियों की उम्मीदों पर अवश्य खरा उतरेगा। उन्होंने कहा कि देशवासियों की दुआएं उसके साथ है, इसलिए वह अवश्य ओलंपिक में एकबार फिर देश का नाम रोशन करेगा। वहीं चाचा भीम सिंह चोपड़ा ने बताया कि नीरज का मैच वीरवार को भारतीय समय अनुसार, रात 11:50 बजे शुरू होगा। इसके लिए गांव में बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी। यहां सामूहिक रूप से ग्रामीणों के साथ नीरज का मैच देखा जाएगा। इसको लेकर रिश्तेदार और नजदीकी लोगों के लगातार फोन आ रहे हैं। वे सब घर पर आकर सबके बीच मैच देखना चाहते हैं। खंडरा गांव में इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *