पानीपत सावन ज्योत महोत्सव की तैयारियों को लेकर आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महंत अरुण दास जी महाराज ने की

सावन ज्योत सभा के प्रधान राजेश सूरी ने जानकारी देते हुए बताया की 8 अगस्त को सावन ज्योत महोत्सव की शुरुवात होगी , 8 अगस्त को एक शाम लाडली जू के नाम का आयोजन होगा जिसमे विश्व प्रसिद्ध भजन गायिका निकुंज कामरा ,उर्वशी गंभीर द्वारा भजनों का गुणगान किया जाएगा,इसी श्रृंखला में 9 अगस्त को सुबह समिति के स्वर्ग सिधारे सदस्यों की याद में एक रक्त दान शिविर सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक हनुमान मंदिर तहसील कैंप में लगाया जाएगा व 9 तारीख की शाम एक शाम ठाकुर जी के नाम का आयोजन भी किया जाएगा जिसमे भजन गायन गोलोक वासी श्री विनोद अग्रवाल जी के सुपुत्र जतिन अग्रवाल एवम महावीर शर्मा अपनी जुगलबंदी द्वारा आई हुई संगत को भजनों के माध्यम से निहाल करेंगे तत्पश्चात लंगर का आयोजन भी किया जाएगा

वही प्रेस वार्ता में उपस्थित महंत अरुण दास जी महाराज ने बताया की 10 अगस्त को पानीपत में एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो की हिंदू सत्संग मंदिर से शुरू हो कर मुख्य मार्गो से होती हुई फतेहपुरी चौक पर सम्पन होगी शोभायात्रा में हनुमान जी के सवरूप के साथ अनेक झांकियां देखने को मिलेगी

11 अगस्त को उत्तराखंड राज्य में मां गंगे के पावन स्थल हरिद्वार में संत समाज की अध्यक्षता में शोभायात्रा का आयोजन होगा,जो को भाटिया भवन से शुरू हो कर हर की पौड़ी पर सम्पन होगी, वही पानीपत सावन ज्योत सभा द्वारा पवित्र ज्योत को विसर्जित किया जाएगा

विशेष नोट

सभी कार्यक्रमों में सभी के लिए भंडारे की व्यवस्था की जाएगी

इस मौके पर प्रधान राजेश सूरी ,वरिष्ठ सदस्य जय भगवान जी,आत्म प्रकाश लखीना,महेंद्र गंगवानी,सोनू सलूजा,चंद्र नारंग, बाबू बरेजा,जगदीश माटा,धीरज बरेजा,अंजली शर्मा दी लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *