आरोपियों द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगाने के बाद

धू-धू कर जलती हुई कार।

हरियाणा के पानीपत में युवक ने अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड के कहने पर एक व्यक्ति की कार में आग लगा दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में 2 युवक भागते हुए नजर आ रहे हैं।

पुलिस ने इनकी पहचान सौंधापुर गांव के रहने वाले रिंकू और हिमांशु के रूप में की है। पीड़ित ने घटना के चार दिन बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की पीड़ित से इसलिए द्वेष रखती थी क्योंकि उसने एक साल में तीन कारें खरीदी थीं। इसी कारण उसने अपने प्रेमी से कार में आग लगवाई। हालांकि, पीड़ित ने पुलिस शिकायत में यह बात नहीं बताई है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। नाबालिग से संबंध होने के कारण युवक पर पॉक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो सकती है।

सीसीटीवी फुटेज में क्या दिख रहा.. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि रात के समय 2 युवक एक बाइक पर आते हैं। एक युवक के हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल है। बाइक को घर के पास खड़ा करने के बाद, पेट्रोल वाली बोतल लेकर एक युवक कार की तरफ बढ़ता है।

वीडियो में दिख रहा है कि युवक कार पर पेट्रोल छिड़कता है और फिर आग लगा देता है। आग लगाते ही दोनों युवक बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो जाते हैं। कुछ ही पलों में कार धधकने लगती है।

सीसीटीवी में दोनों की पहचान स्पष्ट है, जिन्हें बाद में रिंकू और हिमांशु के रूप में पहचाना गया। फुटेज में दिख रहा है कि दोनों ने वारदात से पहले आस-पास का जायजा लिया और सुनिश्चित किया कि कोई देख न रहा हो। पूरी वारदात कुछ ही मिनटों में अंजाम दी गई।

9 बजे खड़ी की थी कार, करीब 3 घंटे बाद की वारदात पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी गई शिकायत में सांई कॉलोनी, सौंधापुर निवासी गुलफाम ने बताया कि 11 जनवरी की रात करीब 9 बजे उसने अपनी कार गली में खड़ी की थी। रात करीब 11:55 बजे उसे गाड़ी का शीशा टूटने की आवाज सुनाई दी।

खिड़की से देखा तो कार जल रही थी गुलफाम ने बताया कि जब उसने खिड़की से बाहर झांका तो उसकी कार जल रही थी और 2 युवक वहां से भाग रहे थे। हालांकि उस समय उसे किसी पर शक नहीं था। 16 जनवरी को सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर सौंधापुर के रहने वाले रिंकू को पेट्रोल की बोतल के साथ और उसके साथी हिमांशु को पहचाना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *