पानीपत जिले के इसराना में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। बंजारा कॉलोनी में रहने वाले एक दंपती के घर से चोरों ने लाखों की चोरी कर ली। मामले की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घर में चोरी के दौरान अलमारी का तोड़ा गया ताला दिखाता पीड़ित

लौटने पर टूटा मिला ताला

जानकारी के अनुसार पीड़िता अनारो देवी ने बताया कि वह अपने मानसिक रूप से बीमार पति कर्मवीर के साथ 15 जनवरी को अपने मायके गांव सुड़ाना रोहतक गई थी। 21 जनवरी की शाम को जब हम वापस घर लौटे, तो हमने पाया कि हमारे घर का बाहरी ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर कमरे का ताला भी टूटा मिला और अलमारी का ताला भी तोड़ा गया था।

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू

जांच करने पर पता चला कि अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और 2 लाख 85 हजार रुपए की नकदी गायब थी। पड़ोसियों से पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं मिली। पीड़िता ने थाना इसराना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए जांच की जा रही है। घटना बताती है कि लंबे समय तक घर बंद रहने पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की आवश्यकता है।

By Chand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *