युवक की मौत के बाद उसके घर जांच के लिए पुलिस पहुंची थी। इस दौरान कैमरे की तरफ पीठ कर खड़ा चौकी इंचार्ज ASI बिजेंद्र कुंडू (लाल घेरे में) भी मौजूद था।

पानीपत शहर में 26 दिसंबर 2024 को 8 मरला चौकी के बाहर युवक गुरमीत के जहर पीकर आत्महत्या करने के मामले में एक और चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की गई है। SP लोकेंद्र सिंह ने दूसरे चौकी इंचार्ज ASI बिजेंद्र कुंडू को भी हटा दिया है।

साथ ही उसकी विभागीय जांच भी शुरू कर दी है। अब PSI दीपक को चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। कुंडू पर आरोप है कि जब युवक ने चौकी के सामने जहर पीया, उस समय कुंडू चौकी के इंचार्ज थे। उन्होंने अमानवीय व्यवहार करते हुए युवक को नहीं संभाला और न ही परिजनों को सूचित किया।

यहां तक कि कुंडू उसे अस्पताल तक भी नहीं लेकर गए। मामले में चौकी इंचार्ज तब एक्टिव हुए, जब युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इसी के चलते बिजेंद्र कुंडू पर कार्रवाई की गई।

इससे पहले चौकी इंचार्ज सुशील कुमार को भी हटाकर सस्पेंड किया जा चुका है। वहीं, रिश्वत मांगने के आरोपी हेड कॉन्स्टेबल अभिमन्यु को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मामले में नामजद आरोपी गांव बिंझौल के निवासी राजपाल को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

इन पुलिसवालों पर पहले कार्रवाई हो चुकी…

सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए पूरा मामला…

झगड़े के केस में मांगी थी रिश्वत कुछ समय पहले पानीपत के बिंझौल गांव के गुरमीत (24) का गांव के ही राजपाल से झगड़ा हुआ था। मामला 8 मरला पुलिस चौकी पहुंचा। यहां गुरमीत और राजपाल के बीच 5 हजार रुपए में समझौता हो गया।

मृतक युवक के दादा मामन राम ने बताया कि 8 मरला चौकी के जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल अभिमन्यु ने मिलीभगत कर उनके पोते पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। उससे शिकायत के निपटारे के बदले 5 हजार रुपए मांगे गए। गुरमीत ने अभिमन्यु को 3 हजार रुपए तो दे दिए थे, लेकिन 2 हजार रुपए के लिए समय मांगा।

हेड कॉन्स्टेबल ने जेल में डालने की धमकी दी गुरमीत ने उसे मोबाइल बेचकर पैसे देने की बात कही, लेकिन अभिमन्यु गुरमीत को पैसे के लिए परेशान करता रहा। परिवार ने 25 दिसंबर 2024 को गुरमीत से चौकी में मारपीट के आरोप लगाए। इसके बाद 26 दिसंबर को अभिमन्यु ने गुरमीत को कहा कि पैसे नहीं दिए तो जेल में डाल दूंगा। इसके बाद गुरमीत ने चौकी के सामने ही जहर पी लिया।

उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां 31 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। इस मामले में दादा मामन राम की शिकायत पर आरोपी हेड कॉन्स्टेबल अभिमन्यु और आरोपी राजपाल व सुरेश के खिलाफ केस दर्ज हुआ।

मृतक युवक गुरमीत के दादा मामन राम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। - फाइल फोटो

मृतक युवक गुरमीत के दादा मामन राम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। – फाइल फोटो

हेड कॉन्स्टेबल के साथ चौकी इंचार्ज सस्पेंड SP लोकेंद्र सिंह ने मामले की जांच DSP मुख्यालय सतीश वत्स को सौंपी थी। 2 दिन के भीतर DSP ने जांच रिपोर्ट SP को सौंपी। जांच रिपोर्ट के आधार पर SP ने हेड कॉन्स्टेबल अभिमन्यु समेत तत्कालीन चौकी इंचार्ज ASI सुशील कुमार को सस्पेंड कर दिया था। दोनों की विभागीय जांच भी खोली गई।

हालांकि, 24 दिसंबर को ही ASI सुशील कुमार को हटा कर ASI बिजेंद्र कुंडू को इंचार्ज लगाया गया था, लेकिन गुरमीत और राजपाल के झगड़े की शिकायत सुशील कुमार के इंचार्ज रहते वक्त आई थी। वह उसका सही से निपटान नहीं कर पाए थे। वहीं, बिजेंद्र के इंचार्ज रहते वक्त गुरमीत ने जहर पीया था।

युवक गुरमीत ने पुलिस चौकी के सामने जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी। - फाइल फोटो

युवक गुरमीत ने पुलिस चौकी के सामने जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी। – फाइल फोटो

परिवार ने आरोपी और मृतक की कॉल रिकॉर्डिंग जारी की मृतक गुरमीत के परिवार ने दैनिक भास्कर को एक ऑडियो क्लिप देकर दावा किया था कि यह सुसाइड से पहले गुरमीत और हेड कॉन्स्टेबल अभिमन्यु के बीच हुई बातचीत की है। हालांकि, भास्कर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।

परिवार का दावा है कि ऑडियो में गुरमीत बार-बार कह रहा है- सर जी, मेरे पास पैसे नहीं है। मैं फोन बेच कर आपके पैसे दूंगा। वहीं, पुलिसकर्मी उसे धमकाते हुआ कह रहा है कि तेरे खिलाफ पर्चा दर्ज करूंगा। पुलिस ने भी इस ऑडियो को बतौर सबूत फाइल में जोड़ा है।

तीन दिन बाद दूसरी ऑडियो जारी की परिवार ने तीन दिन बाद दूसरी ऑडियो जारी की थी, जिसमें गुरमीत अपने चचेरे भाई को बता रहा है कि झगड़े के केस में समझौता होने के बावजूद पुलिसवाले उसे तंग कर रहे हैं। पुलिस उससे 5 हजार रुपए मांग रही है, लेकिन उसके पास पैसे नहीं हैं। इसके कुछ देर बाद युवक ने फिर फोन किया था और कहा था कि उसने जहर पी लिया है। वह चौकी के बाहर पड़ा है।

15 दिन बाद किया था अभिमन्यु को गिरफ्तार घटना के बाद से आरोपी हेड कॉन्स्टेबल अभिमन्यु फरार चल रहा था। वह ड्यूटी पर भी नहीं आ रहा था। 15 दिन बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा चुका है।

॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰

मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

हरियाणा में मरने से पहले युवक की कॉल रिकॉर्डिंग:चचेरे भाई से कहा- यार, पुलिसवाले तंग कर रहे; चौकी के बाहर जहर निगला था

हरियाणा के पानीपत में हेड कॉन्स्टेबल के रिश्वत मांगने से तंग आकर पुलिस चौकी के सामने जहर पीने वाले युवक की नई कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई है। जिसमें वह चचेरे भाई को बता रहा है कि झगड़े के केस में समझौता होने के बावजूद पुलिसवाले उसे तंग कर रहे हैं। पुलिस ने इस ऑडियो को कब्जे में ले लिया है। पूरी खबर पढ़ें…

हरियाणा में चौकी इंचार्ज-HC सस्पेंड:रिश्वत मांगी, FIR का डर दिखाया, युवक ने चौकी के सामने जहर पीया; परिवार ने ऑडियो क्लिप जारी की

हरियाणा के पानीपत में पुलिस चौकी के सामने जहर पीकर सुसाइड करने के मामले में शुक्रवार को SP लोकेंद्र सिंह ने 8 मरला चौकी इंचार्ज सुशील और हेड कॉन्स्टेबल अभिमन्यु को सस्पेंड कर दिया। हेड कॉन्स्टेबल पर आरोप है कि उसने युवक से रिश्वत मांगी थी। उसकी प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने जहर पी लिया।

By Chand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *