प्रशासन शहर में अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एक्शन में आ गया है। इसको लेकर टीम गठित कर दी हैं। निगम की इस कार्रवाई को लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए हैं। शहर के रामलाल चौक, मॉडल टाउन और सेक्टर-25 में बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी है। इसमें किसी प्रकार की बाधा डालते पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने सोमवार को जिला सचिवालय में निगम के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। उनके साथ पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज भी बैठक में रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी के साथ करें व शहर को साफ सुथरा रखने में सहयोग करें। जहां-जहां सफाई का अभाव है, वहां पर कार्य करके उसे चकाचक करें। उन्होंने अधिकारियों से सुझाव भी मांगे व जहां दिक्कत है वहां उनका सहयोग करने का भी आश्वासन दिया।

शहरी विधायक प्रमोद विज ने सुझाव दिए व इस पर अति शीघ्रता से कार्रवाई करने का प्रशासन से अनुरोध किया। उपायुक्त ने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखना व अवैध अतिक्रमण से मुक्त करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। हमें इसमें किसी भी प्रकार का संकोच नहीं बरतना चाहिए। उपायुक्त ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि रामलाल चौक, माॅडल टाउन, सेक्टर-25 के अलावा जहां -जहां अवैध पार्किंग व अतिक्रमण की स्थिति है, वहां के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।शीघ्र ही पुलिस दल के साथ शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि पहले उन संस्थानों को नोटिस दिया जाएगा। उसके बाद उन पर तत्परता से कार्रवाई की जाएगी।

नेताओं को निर्धारित स्थान पर लगाने होंगे पोस्टर

उपायुक्त ने कहा कुछ नेताओं ने चुनाव को लेकर शहरभर में पोस्टर अभियान चलाया हुआ है, वे साफ सफाई में सहयोग करें। जहां पर पोस्टर लगाना वर्जित है, उन स्थानों पर पोस्टर न लगाएं । पोस्टर लगाने के लिए अलग जगह निर्धारित की जाएगी। उपायुक्त ने राजनीतिक दलों से इस कार्य में सहयोग की अपील की व शहर को साफ स्वच्छ रखने का अनुरोध किया। दूषित पानी की निकासी का समाधान किया जाएं। इस मौके पर पूर्व पार्षद रविंद्र भाटिया, शंकुतला गर्ग, डीएमसी अरुण भारद्वाज, एक्सईएन राजेश कौशिक व एसडीओ अर्पित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *