कंप्यूटर ऑपरेटर की अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते जिला सचिवालय में सरल केंद्र से लेकर तहसील तक खाली चल रहे हैं। यहां सर्टिफिकेट बनवाने और रजिस्ट्री कराने के काम लटके हुए हैं। ऐसे में लोगों को मायूस हाेकर लौटना पड़ रहा है।
कंप्यूटर ऑपरेटर वीरवार को दसवें दिन हड़ताल रहे। प्रधान नेहा ने कहा कि वे सरकारी विभागों में पूरी मेहनत व लग्न के साथ काम करते हैं। इतना काम करने के बाद भी उनको बराबर का वेतन नहीं दिया जा रहा है। इस मानदेय में उनका गुजरा तक नहीं होता। सरकार ने पिछले दिनों उनकी मांगों को मानने का भरोसा दिया था, लेकिन इसको लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं की। उन्होंने कहा कि वे इसको लेकर कई बार सरकार का दरवाजा खटखटा चुके हैं। उनको अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ा है। अब लोगों की परेशानी का जिम्मेदारी सरकार की है।
वहीं रजिस्ट्री कराने आए दीपक निवासी आजाद नगर ने बताया कि तहसील में काम ठप है। लाेगों की परेशानी का हल निकालने का कोई प्रयाय नहीं किया जा रहा है।
-जिला सचिवालय में तहसील, लाइसेंस आरसी ब्रांच, प्रमाण पत्र और सरल केंद्र हुआ खाली
-लोगों को दस दिन से खाली लौटना पड़ा रहा वापस