गर निगम के वार्ड नंबर 11 निवासी नीलम रानी पत्नी राजेंद्र कुमार ने करीब 13 साल पहले नगर निगम कमिश्नर को अपने कंडम हो चुके मकान को गिराने की मांग की थी
जिसके बाद नगर निगम द्वारा उपायुक्त कार्यालय को इस मकान के गिराने की अनुमति तथा उन्हें सुरक्षा हेतु पुलिस फोर्स उपलब्ध कराने का आग्रह किया था
13 वर्ष बीत जाने के बाद भी बभी तक उपायुक्त कार्यालय से सुरक्षा और गिराने के आदेश नही मिलने के कारण यह है मकान जर्जर हालात में ही खड़ा है तथा इसके बारिश में गिरने जाने से आसपास में जान माल का नुकसान हो सकता है शिकायतकर्ता नीलम रानी ने बताया की उसने 9 फरवरी 2011 को एक लिखित शिकायत नगर निगम कमिश्नर के नाम दी थी
जिसमे उन्होंने अपने मकान नंबर 284 वार्ड 1 में गौरव इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से एक दुकान है को गिरने की मांग की गई थी,शिकायत में बताया गया था की उसके मकान के उपर के हिस्से पर कमरा बनाकर शीला रानी पत्नी स्व. इंदरजीत रह रही है हम उसे कई बार समझा चुके है की यह मकान जर्जर हालत में तथा कभी भी गिर सकता है जिससे उन्हें जान माल का नुकसान हो सकता है पर वह उनकी बात नही मान रही है जिससे उनकी जान को भी खतरा बना हुआ है तथा आसपास रहने वालो के मकान को भी खतरा है वही नीलम रानी की शिकायत पर तत्कालीन निगम कमिश्नर ने तत्कालीन उपायुक्त कार्यालय में पत्राचार पर इस मकान को गिराए जाने के लिए पुलिस फोर्स और मकान गिराए जाने की अनुमति प्रदान करने की मांग की थी हैरानी की बात की 13 वर्ष बाद भी उपायुक्त कार्यालय से नगर निगम कार्यलय को आदेश एवम सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई